डेरा बस्सी (डॉली सिंह, विक्रम गौतम): जिला मोहाली के डेराबस्सी के गांव सुंद्रां में पंजाब के मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने 100 एकड़ जमीन पर ट्रैक्टर चला कर अवैध कब्जे से मुक्त कराया है। उन्होंने इस जमीन की कीमत करीब 100 करोड़ रुपए बताई है।
उन्होंने जमीन खाली कराकर पंचायत के हवाले कर दी है। जिससे पंचायत की आमदनी में बढ़ोतरी होगी। ग्रामीण विकास और पंचायत मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने बताया कि इस जमीन पर अदालत में कई केस लंबित थे। जिसको अधिकारियों ने पैरवी करते हुए पंचायत के हक में करवाया है।
अब यहां पर सिर्फ 12 एकड़ जमीन ऐसी जिस पर कोर्ट का स्टे है। जल्द ही उसे भी पंचायत के हवाले कर दिया जाएगा। मंत्री भुल्लर ने बताया कि आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद से ही पंचायती जमीनों से अवैध कब्जे हटाने का काम चल रहा है। इस क्रम में अब तक 12100 एकड़ जमीन से कब्जा हटा दिया गया है। जिससे ग्राम पंचायत को काफी फायदा हुआ है। आगे भी इस तरह की ड्राइव लगातार चलती रहेंगी। मंत्री ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकारी जमीन पर किसी ने दोबारा कब्जा करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पंचायत के अधिकारी ऐसे लोगों पर नजर बनाए हुए हैं।