नई दिल्ली : आज के दौर में अच्छे स्कूलों के केजी क्लास में एडमिशन पाना किस्मत चमकना जैसा है. केजी क्लास में बच्चे के दाखिले के लिए भी अच्छी खासी मेहनत करनी पड़ जाती है और जब एक बार एडमिशन हो गया तो ना सिर्फ बच्चों, बल्कि पैरेंट्स पर भी पहले से ज्यादा जिम्मेदारी बढ़ जाती है और उसके ऊपर मोटी फीस दे पाना हर किसी पैरेंट्स के लिए आसान नहीं होता. हाल ही में एकेडिमक ईयर 2024-25 के लिए जूनियर केजी बैच की फीस स्ट्रक्चर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर लोगों के होश फाख्ता कर रही है, जिसे लेकर इंटरनेट की दुनिया में एक अलग ही बहस छिड़ गई है.
इसे भी पढ़ें :-रायपुर : धारदार चाकू के साथ आरोपी चकरा गिरफ्तार
वायरल तस्वीर के मुताबिक, एक स्कूल (जिसकी पहचान नहीं बताई गई है) ने अपने केजी क्लास के लिए पैरेंट्स पर ओरिएंटेशन फीस लगाते हुए लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. वायरल हो रही इस तस्वीर में एकेडिमक ईयर 2024-25 के लिए पैरेंट्स ओरिएंटेशन फीस लेबल वाली एक कैटेगरी दिखाई गई, जिसे देखकर लोग दंग हैं. वायरल होते ही इस पोस्ट पर यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन देते हुए अपनी भड़ास निकाल रहे हैं.
अब समझ आ रहा है, पिता जी ने मुझे सरकारी स्कूल में क्यों पढ़ाया था 😭 pic.twitter.com/fkyPlDT6WP
— Raja Babu (@GaurangBhardwa1) December 7, 2023
तस्वीर में दी गई डिटेल्स के मुताबिक, सबसे पहले एडमिशन फीस 55 हजार 638 रुपये रखी गई है. इसी तरह कॉजन मनी 30 हजार 19 रुपये, एनुअल चार्ज का 28 हजार 314 रुपये, डेवलपमेंट फीस 13 हजार 948 रुपये, ट्यूशन फीस 23 हजार 737 रुपये और पैरेंट्स ओरिएंटेशन फीस 8400 रुपए रखी गई है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इस पोस्ट को 7 दिसंबर को शेयर किया गया था, जिसके कैप्शन में लिखा गया है, ‘अब समझ आ रहा है, पिता जी ने मुझे सरकारी स्कूल में क्यों पढ़ाया था.’
इसे भी पढ़ें :-अंबाला से मोहाली जा रहे 3 लोगों की मौत प्राइवेट बस ने जुगाड़ू बाइक रेहड़ी को मारी टक्कर, मरने वालों की नहीं हुई पहचान।
वायरल हो रही इस पोस्ट पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘अबे नर्सरी है या बीटेक.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘क्या किस्तों में भुगतान नहीं कर सकते?’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘मेरी 10वीं कक्षा में फीस प्रति माह 500 थी, मुझे लगता था कि मैं एक महंगे स्कूल में पढ़ रहा हूं.’ चौथे यूजर ने लिखा, ‘आज के समय मे बच्चों को सरकारी स्कूल में ही पढ़ना शुरू करना पड़ेगा. प्राइवेट स्कूल की फीस तो पूरी सैलेरी ही ले जाएगी.’ पांचवे यूजर ने लिखा, ‘सरकारी स्कूल सबसे अच्छा.’