मोबाइल नंबर चुनते समय इन बातों का रखें ध्यान….चुनें अपना लकी मोबाइल नंबर और पाएं भाग्य का साथ
नई दिल्ली : मोबाइल अब न सिर्फ आपके बात करने का साधन रह भर रह गया है बल्कि इससे आप बैंकिंग और जीवन के कई जरूरी काम को पूरा करते हैं। नौकरी से व्यवसाय तक और रिश्तेदारों से क्लांइट तक हर कोई आपके फोन नंबर से जुड़ा होता है। कई बार तो आपकी पहचान आपके चेहरे से नहीं बल्कि आपके नाम और फोन नंबंर से होती है। यही वजह है कि आप सब कुछ भूल जाएं लेकिन अपने मोबाइल को कभी भूलते नहीं अगर संयोगवश आप कभी भूल जाते हैं तो मन परेशान हो उठाता है।
न्यूमरोलॉजी के मुताबिक, मोबाइल नंबर चुनते समय इन बातों का ध्यान रखना चाहिए:
मोबाइल नंबर के अंकों का योग आपके मूलांक या भाग्यांक से मेल खाना चाहिए.
मोबाइल नंबर में 8 नंबर नहीं होना चाहिए, क्योंकि इसका संबंध शनि देवता से है.
अंक 1 एक मज़बूत अंक है, जो शक्ति, अधिकार, आदेश, सफलता, और प्रसिद्धि का अंक है.
अंक 2 उन लोगों के लिए सही है जो कला और संगीत से प्यार करते हैं और रोमांटिक हैं.
अगर आप गायक, संगीतकार, चित्रकार या किसी अन्य कला के क्षेत्र से जुड़े हैं, तो आपको कला जगत में सफलता दिलाने वाले अंक का चुनाव करना चाहिए.
खेल जगत, पुलिस या सेना से जुड़े लोगों के लिए 6, 7 और 2 अंक शुभ होता है.
राजनीति और शिक्षण क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए चार की अधिकता वाला नंबर लकी होता है.
इस तरह से आप चुनें अपना लकी मोबाइल नंबर, पाएं भाग्य का साथ
मोबाइल नंबर लेते समय हमेशा यह ध्यान रखना चाहिए कि मोबाइल नंबर के अंकों का योग आपके मूलांक या भाग्यांके से मेल खाता हो।
जैसे किसी व्यक्ति का मोबाइल नंबर हुआ 9981004444 यानी इस नंबर का कुल योग हुआ 4+5 यानी इस मोबाइल नंबर का शुभांक 9 हुआ। यह नंबर उनके लिए शुभ होगा जिनके मूलांक या भाग्यांक से 9 नंबर मेल खाता हो।
मोबाइल नंबर लेते समय यह भी ध्यान रखना चाहिए कि नंबर बढ़ते क्रम में हो। बढ़ते क्रम का नंबर आपकी उन्नति और प्रगति में सहायक होता है।
अंकशास्त्र के अनुसार अगर आपके मोबाइल नंबर में सबसे अधिक बार अंक आठ आता है तो यह शुभ नहीं है। अंक आठ का अधिक बार होना आपको कठिनाइयों में डालता है।
संभव है कि आपका मोबाइल बार-बार खराब हो या आपको खुशी कम और परेशानियों की खबर अधिक मिले। यह माना जाता है कि अंक 8 अधिक होने से आपको बार-बार आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है। खर्च में वृद्घि होती।
वहीँ, अंक नौ बहुत ही शुभ माना जाता है। यह अंक मोबाइल नंबर में सबसे अधिक बार होना भाग्य को बलवान बनाता है। यह धन वृद्घि में मददगार होने के साथ ही आपके परोपकारी और ज्ञानी होने का सूचक माना जाता है। छात्र, लेखक, दार्शनिक एवं रचनात्मक व्यक्तियों के लिए यह अंक विशेष लाभप्रद होता है।
लेकिन यह जरूरी नहीं कि आप सिर्फ नौ नंबर को लकी मानकर इसके पीछे दौड़ने लगें, यह भी ध्यान रखें कि आप किस क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। कार्य क्षेत्र के अनुसार भी नंबर आपके लिए फायदेमंद होता है।
अंकज्योतिष के अनुसार अगर आप गायक, संगीतकार, चित्रकार या फिर किसी अन्य कला के क्षेत्र से से जुड़े हुए हैं तो आपको कला जगत में सफलता दिलाने वाले अंक का चुनाव करना चाहिए। आपके लिए अंक 3 और 4 की अधिकता वाला मोबाइल नंबर लकी हो सकता है।
खेल जगत, पुलिस या सेना से जुड़े जुए व्यक्तियों के लिए 6, 7 और 2 अंक शुभ होता है। राजनीति तथा शिक्षण क्षेत्र से जुड़े व्यक्तियों के लिए चार की अधिकता वाला नंबर लकी होता है। अगर चार अंक की अधिकता वले नंबर नहीं मिल रहे हों तब अंक तीन की अधिकता वाले मोबाइल नंबर भी ले सकते हैं।