अभी-अभीउत्तर प्रदेशब्रेकिंग

यूपी : संभल में शाही जामा मस्जिद के आसपास पुलिस बल की तैनाती, सर्वे रिपोर्ट आज कोर्ट में होगी पेश

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद के आसपास भारी मात्रा में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. अब यहां हालात पहले से सामान्य है. माना जा रहा है कि आज जामा मस्जिद को लेकर कोर्ट में सर्वे रिपोर्ट पेश की जा सकती है. ऐसे में यहां पुलिस हाई अलर्ट पर है.

आपको बता दें कि पुलिस ने मोबाइल सीसीटीवी फुटेज और ड्रोन कैमरों से मिले वीडियो के आधार पर 100 से ज्यादा आरोपियों की पहचान कर ली है, जिनमें से अब तक 31 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है.

इसे भी पढ़ें :-छत्तीसगढ़ में पर्यटन विकास के लिए केंद्र सरकार से मिली बड़ी सौगात, 147.66 करोड़ रूपए की मिली स्वीकृति

संवेदनशील स्थानों पर पुलिस द्वारा हर आने-जाने वाले लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है. किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि देखे जाने पर पुलिस फौरन कार्रवाई कर रही है. शासन की तरफ से स्पष्ट निर्देश है कि अगर कहीं भी किसी भी प्रकार की संदिग्ध स्थिति देखने को मिले, तो फौरन कार्रवाई की जाए.

तीन सदस्यी समिति कर रही है मामले की जांच
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने संभल में पिछले दिनों हुई हिंसा की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं. समिति के गठन का आदेश उत्तर प्रदेश के गृह विभाग द्वारा गुरुवार को जारी किया गया था. राज्य के गृह विभाग के आदेश के अनुसार हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज देवेंद्र कुमार अरोड़ा की अध्यक्षता में तीन सदस्यी समिति को मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया है.

इसे भी पढ़ें :-मुख्यमंत्री ने राज्य सेवा परीक्षा-2023 में चयनित युवाओं को दी बधाई और शुभकामनाएं

समिति के दो अन्य सदस्य सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी अमित मोहन प्रसाद और पूर्व आईपीएस अधिकारी अरविंद कुमार जैन हैं. इस समिति को अगले दो महीनों के अंदर रिपोर्ट पेश करनी होगी.

आपको बता दें कि 24 नवंबर की सुबह संभल की शाही जामा मस्जिद का सर्वे किया गया था. इस दौरान कुछ अराजक तत्वों ने सर्वे टीम पर पथराव कर दिया. देखते ही देखते मामला बिगड़ता चला गया. पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और अराजक तत्वों को चेतावनी भी दी. इस हिंसा के चलते कई लोगों की मौत हो गई.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button