क्षेत्र का विकास करना पहली प्राथमिकता -राजकुमारी सिन्हा
अकील मेमन

छुरिया- जिला पंचायत क्षेत्र क्र. 12 गैन्दाटोला क्षेत्र में कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी राजकुमारी मनोज सिन्हा को गांव-गांव में मतदाताओं का आशीर्वाद मिल रहा है । जहां-जहां उनकी नुक्कड़ सभाएं हो रही है वहां ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है, उनको मतदाता अपना समर्थन दे रहें है । कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी ने क्षेत्र के मतदाताओं से कहा कि गैन्दाटोला क्षेत्र का विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी ।
क्षेत्र में शिक्षा,स्वास्थ्य,सड़क,बिजली, पानी जैसे अन्य मूलभूत सुविधाओं का ग्रामीणों को लाभ मिलेगा । हर समय मतदाताओं के समक्ष उनकी समस्याओं को लेकर खड़ी रहूंगी, साथ ही इसका समाधान भी होगा । उन्होंने ग्राम झालाटोला, पाण्डेटोला, भोलापुर, में जनसंपर्क कर मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की । जहां उन्हंे महिला मतदाताओं का भी समर्थन मिल रहा है । उनके साथ कांग्रेस कार्यकारिणी अध्यक्ष राजकुमार सिन्हा, पूरण नेताम, कंवर बाई, द्रोपदी साहू, उमा बाई, सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे ।