
नई दिल्ली/बेंगलुरु : दुबई से 14 किलोग्राम से अधिक सोने के तस्करी मामले में गिरफ्तार कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव केस ने शनिवार को एक बड़ा मोड़ लिया. कर्नाटक में उस समय हंगामा मच गया है जब रन्या राव के सौतेले पिता डीजीपी (DGP) रामचंद्र राव को ‘जबरन छुट्टी’ पर भेज दिया गया. ये फैसला तब आया जब कुछ दिन पहले ही रन्या को सोने की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया था. उनके सौतेले पिता के रामचंद्र राव के लिए ये छुट्टी का ऑर्डर शनिवार शाम को जारी हुआ. ऑर्डर में कोई वजह नहीं बताई गई है.
इसे भी पढ़ें :-ज़कात (इस्लामी टैक्स/ धार्मिक दान) के सिद्धांत से सुधर जाएगी पूरी दुनियाँ की अर्थव्यवस्था-
मार्च महीने की शुरुआत में रन्या राव को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पकड़ा गया था. उनके पास 14.8 किलो सोना मिला था. रामचंद्र राव ने उस वक्त कहा था, ‘एक पिता की तरह मैं हैरान और टूट गया जब मुझे मीडिया से ये पता चला. मुझे कुछ भी नहीं पता था. मैं अब ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता.’ उन्होंने ये भी बताया कि रन्या उनके साथ नहीं रहती, बल्कि अपने पति के साथ अलग रहती है. शायद उनके बीच कुछ पारिवारिक दिक्कतें हों.
शुरुआती जांच में पता चला कि रन्या ने अपने रसूख का इस्तेमाल कर सिक्योरिटी चेक से बचने की कोशिश की. उसने खुद को कर्नाटक डीजीपी की बेटी बताया और लोकल पुलिस से एस्कॉर्ट मांगा. लेकिन अधिकारियों को पहले से शक था, क्योंकि वो 15 दिन में चार बार दुबई गई थी. 3 मार्च को दुबई से लौटते वक्त डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने उसे पकड़ लिया. उसके पास 12.56 करोड़ रुपये की सोने की छड़ें थीं. सूत्रों के मुताबिक, उसने कुछ सोना पहन रखा था और बाकी कपड़ों में छिपाया था.
इसे भी पढ़ें :-फिर बढ़ी मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की मुश्किलें, 1300 करोड़ के घोटाले की जांच के लिए राष्ट्रपति ने दी मंजूरी
इसके बाद उसके घर की तलाशी ली गई, जहां वो अपने पति के साथ रहती थी. वहां 2.06 करोड़ की सोने की जूलरी और 2.67 करोड़ की भारतीय करंसी मिली. अब इस मामले की जांच तीन एजेंसियां कर रही हैं. DRI रन्या के केस को देख रही है, CBI बड़े तस्करी नेटवर्क की पड़ताल कर रही है, और ED हवाला चैनल की जांच में जुटी है. कर्नाटक सरकार ने भी एक जांच शुरू की है कि क्या रन्या ने VIP एयरपोर्ट प्रोटोकॉल का गलत फायदा उठाया.