
रायपुर/16 मार्च 2025 गौड़ ब्राह्मण समाज रायपुर(गुढ़ियारी) द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी होली मिलन समारोह का आयोजन समाज द्वारा पारिवारिक वातावरण में धूम धाम से किया गया।समाज के अध्यक्ष किशन लाल बाजारी ने होली मिलन कार्यक्रम करते हुए सर्व प्रथम कहा कि इस होली मिलन समारोह के गरिमापूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समाज के सभी विप्रजन एवं कार्यकारणी सदस्यों का आभार एवं धन्यवाद। होली मिलन समारोह में समाज की महिलाएं,बच्चे,बुजुर्ग,युवा वर्ग,समाज के गणमान्य नागरिक समस्त विप्रजन बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।
होली मिलन समारोह के पूर्व भगवान परशुराम जी की पूजा अर्चना कर मथुरा,वृंदावन,द्वारका की तर्ज पर भक्तिमयमय भजन,पाठ कर फूलों की होली खेली गई।सभी ने होली के आयोजन में उपस्थित होकर कहा कि इस तरह की फूलों की होली अध्यक्ष किशन लाल बाजारी के कार्यकाल में होरही है जिसमे विप्रजन के साथ महिलाये,बच्चे भी उपस्थित होते है जो पूर्णतः पारिवारिक वातावरण में होता है।
समाज के प्रवक्ता डॉ. विकास पाठक ने बताया कि बुराई पर अच्छाई की जीत का त्योहार है होली,अपनो के साथ खुशियां बाटने का त्योहार है होली।होली मिलन पर फूलों की होली के साथ गुलाल का तिलक लगाकर बड़ो का आशीर्वाद लिया गया।होली मिलन समारोह के पश्चात भगवान परशुराम जी हनुमान जी की आरती कर एक दूजे को होली की बधाई दी गई।
इस होली मिलन समारोह में समाज के समस्त विप्रजन बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।