
नई दिल्ली : टीवी एक्टर विभु राघव के कम उम्र में निधन से उनके दोस्त सदमे में हैं. विभु को स्टेज 4 का कोलन कैंसर था. एक्टर का असली नाम वैभव कुमार सिंह राघव था. उन्होंने मुंबई में आखिरी सांस ली. विभु के करीबी दोस्त कावेरी प्रियम और करण वीर मेहरा ने इस खबर की पुष्टि की है. अभिनेता कई महीनों से इस बीमारी से जूझ रहे थे. उन्होंने ‘निशा और उसके कजिन्स’, ‘सुवरीन गुग्गल’, ‘रिदम’ जैसे सीरियल्स से लोकप्रियता हासिल की.
विभु राघव को 2022 में कोलन कैंसर का पता चला था. इसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी बीमारी के बारे में फैंस को जानकारी दी. उनका मुंबई के नानावटी अस्पताल में इलाज चल रहा था. उनकी मौत से कुछ दिन पहले ही एक्ट्रेस और अभिनेता की दोस्त सिंपल कौल. अदिति मलिक ने उनके इलाज के लिए सोशल मीडिया पर फंड के लिए अपील की थी. लेकिन मुंबई में उनका निधन हो गया. विभु ने ‘सावधान इंडिया’ जैसे धारावाहिकों में भी अपने अभिनय की छाप छोड़ी थी.
रिपोर्ट्स की माने तो अभिनेता की अंतिम यात्रा और अंतिम दर्शन 3 जून 2025 को मुंबई के जोगेश्वरी वेस्ट, प्रकाश नगर, राहत रोड पर दोपहर में किया जाएगा और अंतिम संस्कार 1 बजे किया जाएगा.
उनके दोस्तों (जैसे कावेरी प्रियाम, करण वीर मेहरा, सिम्पल कौल, और अदिति मलिक) और प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया. अदिति मलिक ने लिखा कि वह अब दर्द से मुक्त हैं और उनकी मुस्कान हमेशा याद रहेगी.


